विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले नहीं बचेंगे : एसपी

रामगढ़ : जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में उपायुक्त ने सभी समुदाय के लोगों से रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण बनाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस के लाइसेंस में पूर्व के नाम के अलावा 10 अन्य नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 9:10 AM
रामगढ़ : जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में उपायुक्त ने सभी समुदाय के लोगों से रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण बनाने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस के लाइसेंस में पूर्व के नाम के अलावा 10 अन्य नये व्यक्तियों का भी नाम जोड़ा जायेगा. यह कार्य सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के लाइसेंस धारकों के साथ मिल कर करेंगे. सभी थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकर एक्ट के तहत नियमों व कानूनों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी रामनवमी समिति के लोगों से उपायुक्त ने अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी, मजिस्ट्रेट आैर फायर ब्रिगेड का नंबर अवश्य रखने को कहा. सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन का ध्यान रहेगा.
सोशल मीडिया पर किसी तरह के गलत मैसेज भेजने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. शहर व अंचल स्तर पर फ्लैग मार्च व मॉक ड्रिल किया जायेगा.
एसपी ए विजयलक्ष्मी ने शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की. शांति भंग करने का प्रयास करने पर कार्रवाई की जायेगी. वाहनों की जांच निरंतर करायी जायेगी. शराबबंदी को लागू करने के लिए औचक छापामारी अभियान चलाया जायेगा. शराब बंदी के दौरान किसी होटल संचालक अगर शराब की बिक्री करते पकड़े जाते हैं, तो होटलों को सील कर दिया जायेगा. 25 मार्च को शराबबंदी रहेगी.
बैठक में सीइओ सपन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, डीएसपी पतरातू श्रीकांत एस खोत्रे, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, सभी प्रखंड के बीडीओ, अंचल अधिकारी, सभी थाना ओपी प्रभारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों आैर रामनवमी समिति के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version