भुरकुंडा में सरहुल पूजा आज, जुलूस कल

भुरकुंडा : केंद्रीय सरहुल पूजा समिति द्वारा रिवर साइड सरना स्थल पर बुधवार को सरहुल पूजा का आयोजन किया जायेगा. पूजा सुबह 10 बजे शुरू होगी. पूजा केंद्रीय पाहन देवलाल मुंडा संपन्न करायेंगे. इसके बाद उपरांत पौधरोपण, प्रसाद वितरण किया जायेगा. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. सरहुल पूजा की तैयारी पूरी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:04 AM
भुरकुंडा : केंद्रीय सरहुल पूजा समिति द्वारा रिवर साइड सरना स्थल पर बुधवार को सरहुल पूजा का आयोजन किया जायेगा. पूजा सुबह 10 बजे शुरू होगी. पूजा केंद्रीय पाहन देवलाल मुंडा संपन्न करायेंगे. इसके बाद उपरांत पौधरोपण, प्रसाद वितरण किया जायेगा. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी.
सरहुल पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 22 मार्च को दोपहर एक बजे से सरहुल जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह केंद्रीय आदिवासी सरना सभा के संरक्षक देवकुमार धान, डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, महाप्रबंधक प्रकाश चंदा, पीओ जीसी साहा उपस्थित रहेंगे.
समिति ने मंगलवार को सरना स्थल पर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में पीटर नाग, रंजीत बेसरा, दर्शन गंझू, मिथिलेश टुडू, संदीप उरांव, राजेश महली, फ्रांसिस तिर्की, उमेश मुंडा, संतोष उरांव, समीर टोप्पो, गोविंद बड़ाइक, राजकुमार गौड़, संजय लिंडा, विजय तिर्की, सुनील बेदिया, सुखदेव उरांव, सुरेश उरांव, रासेल तिग्गा, संजय करमाली, सूरज करमाली उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version