profilePicture

ठेकेदार अजय दुबे का किया अपहरण, मुक्त

उदय सिंह के अपहरण करने के इरादे से पहुंचे थे, नहीं मिले आठ लोगों पर मामला दर्ज, पुलिस कर रही है जांच गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी के ठेकेदार अजय कुमार दुबे को कुछ लोगों ने शुक्रवार को रैलीगढ़ा पुल से अपहरण कर लिया. बाद में उन्हें अरगडा मोड़ के पास छोड़ दिया. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 4:46 AM
उदय सिंह के अपहरण करने के इरादे से पहुंचे थे, नहीं मिले
आठ लोगों पर मामला दर्ज, पुलिस कर रही है जांच
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी के ठेकेदार अजय कुमार दुबे को कुछ लोगों ने शुक्रवार को रैलीगढ़ा पुल से अपहरण कर लिया. बाद में उन्हें अरगडा मोड़ के पास छोड़ दिया.
इस संबंध में अजय कुमार दुबे के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें मंतोष, अमित पांडेय सहित छह अन्य अज्ञात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में अजय कुमार दुबे का कहना है कि उनके मोबाइल पर अमित पांडेय ने शुक्रवार सुबह फोन किया और गिद्दी के ठेकेदार उदय सिंह से बात कराने को कहा. रैलीगढ़ा पुल के पास कुछ अपना कार्य करने के सिलसिले में खड़े थे. इसी दौरान मेरे मोबाइल पर पुन: अमित पांडेय ने फोन किया.
इसके बाद चरही के मंतोष व अमित पांडेय अपने समर्थकों के साथ दो वाहन से रैलीगढ़ा पुल पर पहुंचे और उदय सिंह को गाली-ग्लौज देने लगे. वे लोग हम से कहने लगे कि टेंडर वापस ले लो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. उदय सिंह के नहीं आने पर वे लोग मेरे साथ गाली -गलाैज करने लगे. धक्का-मुक्की करते हुए उनलोगों ने जबरन हमें वाहन पर बैठा लिया और अरगडा की ओर ले गये. गिद्दी के एक मुखिया ने अरगडा के राजनीतिक दल के नेता से बातचीत की. इसके बाद उनके कहने पर अजय कुमार दुबे को अरगडा मोड़ पर छोड़ दिया.
अजय का कहना है कि गिद्दी के ठेकेदार उदय सिंह कुजू व चरही कोयला क्षेत्र में लाखों रुपये का इलेक्ट्रिकल टेंडर लिया है. इसे लेकर कुछ दिनों से उन पर दबाव बनाया जा रहा है. वे लोग उदय सिंह को अपहरण करने के इरादे से पहुंचे थे. उदय सिंह नहीं मिले, तो वे लोग हमें उठा लिया.

Next Article

Exit mobile version