रामगढ़ : रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग पर गुरुवार की देर रात रांची से लोहे का ऐंगल लेकर रामगढ़ की ओर आ रहे ट्रेलर (आरजे02जीए-9556) अनियंत्रित होकर चुटूपालू घाटी में पलट गया. घटना में ट्रेलर का चालक वरखेर-अलवर राजस्थान निवासी सुरेशचंद जाट की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
ट्रेलर का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स भेजा गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. गाैरतलब हो कि दो दिन पूर्व सीमेंट से लदा 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. इसमें दब कर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.