7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ :चुट्टूपालू घाटी में ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, 12 घंटे जाम रही फोरलेन

रामगढ़ : चुट्टूपालू घाटी में हुई दुर्घटना के कारण 10-12 घंटे तक जाम रहा. जाम के कारण रांची से आने वाले आैर रांची की ओर जाने वाले दोनों मार्ग पूरी तरह से जाम हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात लगभग 11.30 बजे जमशेदपुर से एक कंटेनर (एचआर55एवी-3822) ट्रक पार्ट (बीम व एक्सल) […]

रामगढ़ : चुट्टूपालू घाटी में हुई दुर्घटना के कारण 10-12 घंटे तक जाम रहा. जाम के कारण रांची से आने वाले आैर रांची की ओर जाने वाले दोनों मार्ग पूरी तरह से जाम हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात लगभग 11.30 बजे जमशेदपुर से एक कंटेनर (एचआर55एवी-3822) ट्रक पार्ट (बीम व एक्सल) लेकर रामगढ़ की ओर से आ रहा था. घाटी में कंटेनर सीरियल ठोकर को पार कर रहा था. इस दाैरान एक आयरन ओर लदे ट्रक (यूपी13टी-0941) ने पीछे से कंटेनर को धक्का मार दिया. धक्का लगने पर कंटेनर पलट गया. इसका आधा भाग डिवाइडर की दूसरी ओर रांची की ओर जाने वाली सड़क पर आ गया.
इसमें रांची की ओर जा रहे एक अन्य कंटेनर (एनएच01क्यू-0284) ने धक्का मार दिया. यह कंटेनर गुड़गांव से भुवनेश्वर जा रहा था. इससे रांची की ओर जाने वाला फोर लेन मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. रांची से रामगढ़ की ओर आने वाली सड़क पर एक वाहन आने का ही रास्ता बचा था. दोनों अोर से जल्दी जाने के कारण जाम लग गया. सड़क दोनों ओर से पूरी तरह जाम हो गया.
दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंची आैर जाम हटाने का प्रयास किया. रात होने के कारण जाम नहीं हटाया जा सका. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए पुलिस ने घटना स्थल पर दो क्रेन व हाइड्रा पहुंचाया. लेकिन वाहनों का वजन अधिक होने के कारण वाहनों को हटाने में काफी परेशानी हुई.
गुरुवार लगभग 10 बजे स्थिति कुछ सामान्य हुई. पुलिस दोनों लेन में सड़क के किनारे मिट्टी भरवा कर वाहनों को निकलने लायक बनाया. समाचार लिखे जाने तक शाम चार बजे तक रांची की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्लियर हो गया था. लेकिन रांची से रामगढ़ की ओर आने वाला मार्ग शाम चार बजे तक जाम से मुक्त नहीं हो पाया था. बताया जाता है कि फोर लेन बनने के बाद ऐसी जमा पहली बार लगी थी.
लोगों को करना पड़ा परेशानियों को सामना
जाम में फंसे वाहन चालकों, उप चालक व यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को रात में खाने-पीने की परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ा. जाम में लंबी दूरी के वाहन भी फंसे थे. जाम में दूध, अखबार समेत अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहन भी फंसे थे. एंबुलेंस को भी फंसे देखा गया.
रांची जाने वाले वाहन पतरातू होकर गये
प्रारंभ में रांची की ओर जाने वाले सवारी व मालवाहक वाहनों के चालकों को स्थिति की जानकारी नहीं होने के कारण जाम में फंस गये. बाद में जानकारी मिलने पर बस व अन्य सवारी वाहन पतरातू होकर रांची की ओर गये. लोड मालवाहक वाहन रामगढ़ क्षेत्र के विभिन्न लाइन होटलों व सड़क के किनारे खड़े हो गये. खाली मालवाहक वाहनों को भी पतरातू होकर रांची की ओर जाते देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें