प्रबंधन ने परिजन को दिये 50 हजार
गोला : गोला थाना क्षेत्र के कमता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूर मगनपुर निवासी रामजीत साव की मौत के बाद ब्रह्मपुत्रा मेटालिक लिमिटेड ने 50 हजार रुपये शनिवार को परिजनों को दिया गया. शेष मुआवजा बाद में देने का आश्वासन दिया गया. लोगों का कहना था कि रामजीत अपने घर का इकलौता […]
गोला : गोला थाना क्षेत्र के कमता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूर मगनपुर निवासी रामजीत साव की मौत के बाद ब्रह्मपुत्रा मेटालिक लिमिटेड ने 50 हजार रुपये शनिवार को परिजनों को दिया गया. शेष मुआवजा बाद में देने का आश्वासन दिया गया. लोगों का कहना था कि रामजीत अपने घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. अब इतने कम पैसे से इसके परिजनों का भरण – पोषण कैसे होगा. लोगों का कहना है कि घटना के बाद भी फैक्ट्री में सुरक्षा को लेकर प्रबंधन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया है.
गौरतलब हो कि 22 मार्च को फर्नेस फटने से रामजीत साव व सुरेश करमाली झुलस गये थे. गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों का इलाज रांची देवकमल अस्पताल में किया जा रहा था. यहां रामजीत साव की मौत 30 मार्च को इलाज के दौरान हो गयी थी. वहीं, अब भी सुरेश करमाली का इलाज रांची में ही चल रहा है. उधर, मुखिया दयानंद प्रसाद ने भी बताया कि परिजनों को फैक्ट्री प्रबंधन ने 50 हजार रुपये दिये गये हैं. मौके पर नुरुल्लाह अंसारी, विनीत प्रभाकर मौजूद थे.