अज्ञात ट्रेलर से 407 दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल
रामगढ़ : पुलिस ने थाना चौक के समीप से दुर्घटनाग्रस्त 407 (जेएच01एएस-9308) ट्रक को पकड़ा है. इसके चालक सुधीर कुमार साव घायल हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद निजी नर्सिग होम में किया जा रहा है. चालक साव ने बताया कि कुजू-सांडी बाइपास के निकट अज्ञात टेलर ने गाड़ी को धक्का मार […]
रामगढ़ : पुलिस ने थाना चौक के समीप से दुर्घटनाग्रस्त 407 (जेएच01एएस-9308) ट्रक को पकड़ा है. इसके चालक सुधीर कुमार साव घायल हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद निजी नर्सिग होम में किया जा रहा है. चालक साव ने बताया कि कुजू-सांडी बाइपास के निकट अज्ञात टेलर ने गाड़ी को धक्का मार दिया. इसके बाद वह भाग गया. इधर, इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों ने 407 ट्रक के नुकसान का जायजा लिया.