मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का आयोजन, सीइओ ने कहा

50 स्थानीय युवकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण पतरातू : पीवीयूएनएल कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा पीटीपीएस फुटबॉल ग्राउंड में मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पीवीयूएनएल के सीइओ एके सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि पतरातू बीडीओ शीलवंत कुमार भट्ट, सीओ अजय कुमार तिर्की, जिप सदस्य डोली देवी, मुखिया निधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:25 AM

50 स्थानीय युवकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

पतरातू : पीवीयूएनएल कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा पीटीपीएस फुटबॉल ग्राउंड में मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पीवीयूएनएल के सीइओ एके सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि पतरातू बीडीओ शीलवंत कुमार भट्ट, सीओ अजय कुमार तिर्की, जिप सदस्य डोली देवी, मुखिया निधि सिंह, राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. कार्यक्रम में सीइओ एके सिन्हा ने कहा कि पीवीयूएनएल यहां आम लोगों के साथ सेतू का कार्य करेगा. कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन बखूबी निभायेगी. इसकी शुरुआत प्रशिक्षण कार्यक्रम से हो गया है.
उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में जहां पारा मीटर कम होता है उसका सर्वे करते है. सर्वे के आधार पर ही वहां विकास कार्य किया जायेगा. कंपनी द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है कि क्षेत्र में कैसे विकास किया जाये.
श्री सिन्हा ने कहा कि पतरातू में पीवीयूएनएल के आने के बाद यहां के जनता को कंपनी से काफी अपेक्षाएं है. उन अपेक्षाओं को कंपनी पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी. साथ ही कहा कि सभी को रोजगार दे पाना संभव नहीं है. लेकिन स्कील डेवलपमेंट कर युवकों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवतियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. खेती से रुचि रखनेवाले युवकों को जैविक खेती का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से कहा कि नये प्लांट के निर्माण में सहयोग करें.
ताकि 35 बड़े प्रोजेक्ट को सफल बनाया जा सके. पीटीपीएस कॉलेज को भी डेवलप किया जायेगा. मौके पर कंपनी के पीके विश्वास, सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस भगत, इंस्पेक्टर निलम मंजु एक्का, रोहित पाल, राजेश डुगडुंग, नीरज मित्तल, गौत्तम आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिप सदस्य डोली देवी, मुखिया निधि सिंह, भाजपा नेता किशोर कुमार महतो ने अपने संबोधन में पीवीयूएनएल कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की. मौके पर मुखिया वीरमोहन मुंडा, भाजपा नेता विनोद कुमार साहू, आजसू नेता राजीव रंजन, कांग्रेस नेता जयप्रकाश सिंह, रूचन पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version