गांव के विकास में भागीदारी निभायें

कई पंचायतों में निकाली गयी प्रभात फेरी गरीब, किसान व मजदूरों के लिए चलायी जा रही है कई योजनाएं चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य पर भुचुंगडीह के कोइहारा गांव में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बीडीओ नूतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:09 AM

कई पंचायतों में निकाली गयी प्रभात फेरी

गरीब, किसान व मजदूरों के लिए चलायी जा रही है कई योजनाएं
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य पर भुचुंगडीह के कोइहारा गांव में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बीडीओ नूतन कुमारी ने ग्रामसभा में शामिल होकर योजनाओं को पारित कर गांव के विकास में अपनी भागीदारी निभाने को कहा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मनाया जाता है. इसी दिन 73वां संविधान संशोधन लागू किया गया था. यह पंचायतों के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है. इसके तहत गांवों के विकास के लिए लोगों को एकजुट होने का अवसर मिला. केंद्र सरकार ने आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही हैं. इन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है.
उन्होंने सभी पंचायत सेवकों को निर्धारित समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. बड़कीपोना, चितरपुर, मारंगमरचा, मायल, सुकरीगढ़ा, बोरोबिंग सहित कई पंचायतों में भी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया. मौके पर बीपीओ अबोध राम, प्रखंड समन्वयक कमल साव, विक्की नायक, सुमित सिन्हा, अनिल महतो, रवींद्र महतो, राजकुमार साव, कुमार विवेक, शत्रुघ्न सिन्हा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version