आरपीएफ की मुस्तैदी से कोयला चोरी में आयी कमी

पतरातू : आरपीएफ हाजीपुर जोन के आइजी रवींद्र वर्मा ने मंगलवार को पतरातू आरपीएफएस का दौरा किया. आरपीएसएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आइजी ने आरपीएसएफ के बैरक, कार्यालय, किचन रूम, शौचालय का निरीक्षण किया. बैरक में साफ-सफाई से प्रसन्न होकर आइजी ने 10 हजार रुपये इनाम के रूप में आरपीएसएफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:09 AM

पतरातू : आरपीएफ हाजीपुर जोन के आइजी रवींद्र वर्मा ने मंगलवार को पतरातू आरपीएफएस का दौरा किया. आरपीएसएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आइजी ने आरपीएसएफ के बैरक, कार्यालय, किचन रूम, शौचालय का निरीक्षण किया. बैरक में साफ-सफाई से प्रसन्न होकर आइजी ने 10 हजार रुपये इनाम के रूप में आरपीएसएफ के जवानों को दिया.

उन्होंने आरपीएसएफ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आरपीएफ व आरपीएसएफ के अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक की. उन्होंने जवानों की समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने उग्रवाद क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अधिकारियों आैर जवानों को सतर्कता बरतने को कहा. श्री वर्मा ने कहा कि बंद के दौरान जिस स्टेशन पर ड्यूटी के लिए भेजा जाता है, वहां के स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल बैठा कर कार्य करना है.

रेल यात्रियों की रक्षा के साथ उनकी सामान की सुरक्षा करना भी ट्रेन में स्कॉर्ट करने वाले अधिकारी व जवान की जिम्मेवारी है. रेलवे बोर्ड से आदेश पारित किया गया है कि रनिंग रूम में जो सुविधाएं उपलब्ध हैं, वैसी ही सुविधाएं बैरक में उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर आरपीएफ पतरातू इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, बरकाकाना के इंस्पेक्टर एन मांझी, एएससी बरकाकाना ऋषि पांडेय, उपनिरीक्षक एसवी सिंह, कंपनी कमांडर हिमांशु कुमार हेमंत, सीआइबी बरकाकाना मनोज होरो, रोहित कुमार उपस्थित थे.

स्टेशनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : इस्ट सेंट्रल रेलवे के 60 स्टेशनों में सुरक्षा की दृष्टि से जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. उक्त बातें आरपीएफ आइजी रवींद्र वर्मा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कोयला चोरी काफी होती थी, लेकिन आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण कोयला चोरी में कमी आयी है. जल्द विभाग द्वारा व्हाट्स एप नंबर भी जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version