19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल के नव पदस्थापित डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बरकाकाना जंक्शन का दौरा

बरकाकाना : पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल के नव पदस्थापित डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बरकाकाना जंक्शन का दौरा किया. बरकाकाना पहुंचने पर एटीएम मो इकबाल व स्टेशन मैनेजर पीके गांगुली ने उनका स्वागत किया. डीआरएम ने स्टेशन मैनेजर ऑफिस, कंट्रोल पैनल, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग, रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर, आरपीएफ बैरेक, प्लेटफॉर्म, कंट्रोल ऑफिस, रनिंग […]

बरकाकाना : पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल के नव पदस्थापित डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बरकाकाना जंक्शन का दौरा किया. बरकाकाना पहुंचने पर एटीएम मो इकबाल व स्टेशन मैनेजर पीके गांगुली ने उनका स्वागत किया. डीआरएम ने स्टेशन मैनेजर ऑफिस, कंट्रोल पैनल, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग, रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर, आरपीएफ बैरेक, प्लेटफॉर्म, कंट्रोल ऑफिस, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पैनल में तकनीकी खामी मिली.

इसे दो दिनों में दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीआरएम श्री मिश्रा ने कहा कि बरकाकाना धनबाद मंडल का महत्वपूर्ण जंक्शन है. जंक्शन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके तहत यात्री सुविधाओं को बेहतर करने, पार्किंग, सीसीटीवी आदि सुविधा बढ़ायी जायेगा. मौके पर सीनियर डीएसटीइ अजीत कुमार, सीनियर डीइएन थ्री एके सिंह, सीनियर डीएससी विनोद कुमार, सीनियर डीएमइ (पावर) केके सिंह, सीनियर डीपीओ उज्जवल आनंद, सीनियर डीइइ (को-ऑर्डिनेटर) एसके झा, सीनियर डीइइ (जेनरल) दिनेश साह,

एटीएम मो इकबाल, आरपीएफ एएससी ऋषि पांडेय, डीएसटीइ एके जायसवाल, एइइ जेपी राय, एइइ (जी) ओपी सिंह, डब्ल्यूआइ महेंद्र तिवारी, एके विश्वकर्मा, मनोरंजन कुमार, राकेश सिंह, डी सोरेन, आरपीएफ इंस्पेक्टर नाथून मांझी, सीआइबी इंस्पेक्टर मनोज होरो, इंस्पेक्टर वीएस सिंह, एसआइ दीपा उरांव, वीके सहाय, प्रकाश प्रसाद, एके तिर्की, एमसी देवधरिया, बीके मिंज, विवेक कुमार, रवि शंकर प्रसाद, एके प्रमाणिक, एके गुप्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें