प्रेमी युगल ने शादी की, थाना में बयान दर्ज कराया
रामगढ़ : लोकाई कोडरमा निवासी के प्रेमी युगल राजा डोम ने अपनी प्रेमिका नेहा देवी के साथ शादी कर ली. इसके बाद वे लोग बुधवार को रामगढ़ थाना पहुंचे. रामगढ़ पुलिस ने नेहा से बयान दर्ज कराया. बयान में कहा गया है कि उन दोनों की शादी 19 जनवरी को श्रीश्री 108 बड़ा महावीर मंदिर, […]
रामगढ़ : लोकाई कोडरमा निवासी के प्रेमी युगल राजा डोम ने अपनी प्रेमिका नेहा देवी के साथ शादी कर ली. इसके बाद वे लोग बुधवार को रामगढ़ थाना पहुंचे. रामगढ़ पुलिस ने नेहा से बयान दर्ज कराया. बयान में कहा गया है कि उन दोनों की शादी 19 जनवरी को श्रीश्री 108 बड़ा महावीर मंदिर, मुंगेर (बिहार) में हुई थी.
10 फरवरी को मुंगेर में कोट मैरिज भी हुआ था. वे दोनों स्वेच्छा से रहना चाहते हैं. बता दें कि रामगढ़ बस स्टैंड निवासी रोहित रंजन ने 28 फरवरी को अपनी बहन नेहा की शादी के लिए मुंगेर ले जाने की आशंका जतायी थी. इस मामले में चार लोगों पर रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.