बाराती व सराती में मारपीट, 12 घायल

गोबरदरहा से कुम्हरदगा आयी थी बारात दोनों ओर से पत्थरबाजी दूल्हा भी घायल गोला : गोला थाना के कुम्हरदगा पारटांड़ में गुरुवार रात बारातियों द्वारा आतिशबाजी के दौरान छह मचान में आग लग गयी. इसके कारण बाराती व सराती पक्ष के लोगों बीच मारपीट हुई. इसमें दूल्हा सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 5:56 AM

गोबरदरहा से कुम्हरदगा आयी थी बारात

दोनों ओर से पत्थरबाजी दूल्हा भी घायल
गोला : गोला थाना के कुम्हरदगा पारटांड़ में गुरुवार रात बारातियों द्वारा आतिशबाजी के दौरान छह मचान में आग लग गयी. इसके कारण बाराती व सराती पक्ष के लोगों बीच मारपीट हुई. इसमें दूल्हा सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में करने के बाद रांची, रिम्स रेफर कर दिया गया. उधर, सूचना मिलने के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा. तब तक मचान जल कर राख हो चुका था. गोला थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर शादी करवायी. मिली जानकारी के अनुसार, गोबरदरहा के लाल मोहन महतो के पुत्र दिवाकर महतो की बारात कुम्हरदगा पारटांड़ गांव के भरत महथा के घर आयी थी. बारात रात के दो बजे के करीब गाजे-बाजे के साथ गांव पहुंची. यहां आतिशबाजी के दौरान छह लोगों के पुआल के मचान में आग लग गयी. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई. इसमें गांव के किशुन महथा, हेमंत कुमार महथा, देबू महथा, बासुदेव महथा व बाराती में दूल्हा दिवाकर महतो व मोहनराम महतो सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने बारातियों की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद कई बाराती भाग गये.
सात घंटे से अधिक समय लगा बुझाने में
मचान में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन वाहन को सात घंटे से अधिक समय लगा. वाहन तीन बजे गांव पहुंचा. सुबह 10 बजे आग बुझायी गयी.
मामला शांत कराया गया : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि रात दो बजे 100 नंबर पर डायल कर कुम्हरदगा पारटांड़ में शादी के दौरान मारपीट की सूचना मिली. पुलिस ने मामले को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version