भुरकुंडा : झमाझम बारिश के बीच बरसे ओले
भुरकुंडा : गर्मी के बीच बुधवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के दौरान बिजली कड़कती रही. बारिश के बीच काफी देर तक ओलावृष्टि भी हुई. बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आयी है. लोगों ने गर्मी में राहत महसूस की. भारी बारिश का असर क्षेत्र […]
भुरकुंडा : गर्मी के बीच बुधवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के दौरान बिजली कड़कती रही. बारिश के बीच काफी देर तक ओलावृष्टि भी हुई. बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आयी है. लोगों ने गर्मी में राहत महसूस की. भारी बारिश का असर क्षेत्र की खुली कोयला खदानों में कामकाज पर भी पड़ा. बाजार में काफी कम लोग दिखे. बारिश का पानी सड़क पर तेज रफ्तार से बह रहा था. नालियां ऊफान पर रही. बारिश का असर खेती पर भी पड़ा है. नेनुआ, टमाटर, कद्दू, भिंडी की फसल को ओलावृष्टि से नुकसान होने का अनुमान है.
बारिश व ओले गिरने से नुकसान : उरीमारी. बुधवार को कोयलांचल में एकाएक दोपहर बाद तीन बजे से जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे. इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सौ ग्राम साइज से बड़े ओले गिरने से आम की फसल समेत कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. बारिश के कारण उरीमारी-सयाल-सौंदा मार्ग पूरी तरह कीचड़ से भर गया. उरीमारी दामोदर पुल के ऊपर पानी जमा हो जाने से आवागमन में काफी परेशानी हुई. खुली खदानों में कामकाज पर भी असर पड़ा.