गोला में रामगढ़-बोकारो मार्ग दो घंटे तक जाम
चितरपुर, दुलमी व गोला में बंद का व्यापक असर अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ व एनआइए जांच की मांग 45 बंद समर्थकों ने थाना में समर्पण किया गोला/चितरपुर : अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ व एनआइए जांच की मांग को लेकर एक मई को अटल विचार मंच के बैनर तले गोला में बंद व सड़क जाम किया […]
चितरपुर, दुलमी व गोला में बंद का व्यापक असर
अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ व एनआइए जांच की मांग
45 बंद समर्थकों ने थाना में समर्पण किया
गोला/चितरपुर : अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ व एनआइए जांच की मांग को लेकर एक मई को अटल विचार मंच के बैनर तले गोला में बंद व सड़क जाम किया गया. इससे आवागमन बाधित रहा. जाम के कारण रामगढ़-बोकारो मार्ग 23 एनएच मार्ग स्थित नकटीगढ़ा के समीप से हेमतपुर एवं गोला- चारुपथ के कोइया, मुरी रोड में डभातू तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय दुकानदारों ने स्वयं दुकानें बंद रख कर इसका समर्थन किया. बाद में पुलिस ने जामकर्ताओं को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. बंद सुबह सात बजे से नौ बजे तक रहा. 45 बंद समर्थकों ने थाना में समर्पण किया. थाना में कुछ देर रखने के बाद छोड़ दिया गया.
एसडीपीओ आरपी किशोर व प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक ने गोला थाना पहुंच कर बंद का जायजा लिया. बंद समर्थक भागीरथ हिंदुस्तानी ने इस घटना की सीबीआइ या एनआइए जांच की मांग की.
बंद करनेवालों में दीपक रवानी, सोमेन रजक, महेंद्र ठाकुर, विवेक चक्रवर्ती, सागर खन्ना, सुनील महतो, तारकेश्वर महतो, गौतम मिश्रा, सागर गोस्वामी, मनीष ठाकुर, कुंदन कुशवाहा, कृष्ण साव, आकाश पटेल, निखिल पोद्दार, शुभम पोद्दार, आनंद ठाकुर, राजेश ठाकुर शामिल थे. उधर, अटल विचार मंच के तत्वावधान में बंद का असर चितरपुर व रजरप्पा क्षेत्र में भी देखने को मिला. रजरप्पा मोड़ से लेकर बाजार टांड़ तक लगभग दुकानें बंद रहीं. रजरप्पा प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी की दुकानें बंद थीं. बंद का असर रजरप्पा मंदिर में भी देखने को मिला. विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री तरुण कुमार वर्मा ने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता व आम जनमानस बधाई के पात्र हैं.