22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजू में सड़क पर उतरे बंद समर्थक, रोड जाम

कुजू : अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ व एनआइए जांच की मांग को लेकर सोमवार को अटल युवा मंच के समर्थक सड़क पर उतरे. समर्थकों ने कुजू चौक, डटमा मोड, नयामोड़ की दुकानों को बंद कराते देखे गये. नयामोड़-गिद्दी हिरक मार्ग को कुछ देर तक जाम कर दिया. बाद में मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता व […]

कुजू : अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ व एनआइए जांच की मांग को लेकर सोमवार को अटल युवा मंच के समर्थक सड़क पर उतरे. समर्थकों ने कुजू चौक, डटमा मोड, नयामोड़ की दुकानों को बंद कराते देखे गये. नयामोड़-गिद्दी हिरक मार्ग को कुछ देर तक जाम कर दिया. बाद में मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता व कुजू ओपी प्रभारी संजय कुमार, सअनि सामंत कुमार दास, राजेश कुमार ने बंद समर्थकों को समझाया. इसके बाद जाम को हटाया गया. अटल युवा मंच के कार्यकर्ता बंद कराने को लेकर अहले सुबह से सड़क पर उतर गये थे. अटल युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. पुलिस ने बंद समर्थकों को खदेड़ते हुए जाम को हटा कर यातायात सुचारू कराया.

सभी दुकानें स्वत: बंद रही, सुभाष चौक पर पुलिस के साथ नोक-झोंक
रामगढ़ पुलिस मुर्दाबाद, सीबीआइ अथवा एनआइए जांच कराने के नारों से गूंजा रामगढ़
रामगढ़ पुलिस मुर्दाबाद, सीबीआइ अथवा एनआइए जांच कराने के नारों से मंगलवार को पूरा रामगढ़ शहर गूंजता रहा. सुबह लगभग 11.30 बजे सिदो-कान्हू जिला मैदान से रैली निकाली गयी. रैली में हजारों लोग शामिल थे. जुलूस में शामिल लोग चट्टी बाजार, गांधी चौक, झंडा चौक, सुभाष चौक होते हुए छावनी फुटबॉल मैदान पहुंचे. फुटबॉल मैदान में रैली सभा में बदल गयी.
सजा पानेवाले गोरक्षकों के परिजनों को सम्मानित किया गया
रैली व सभा में उम्र कैद की सजा पाये 11 गोरक्षकों के परिवार के लोग भी शामिल थे. नेताओं ने उन्हें सम्मानित किया. नेताओं ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे गोरक्षकों की रिहाई तक उनके साथ हैं. सभा के दौरान शंकर चौधरी की तबीयत बिगड़ी. पूर्व विधायक शंकर चौधरी की तबीयत बिगड़ गयी. वे मंच पर ही लेट गये. समर्थकों ने उन्हें उनके आवास पहुंचाया. चिकित्सकों ने उनकी जांच की.
मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए : देवीदयाल कुशवाहा
पूरी नहीं हो रही है जनता की मांगें : लोकनाथ महतो
निष्पक्ष जांच में सभी बातें होगी स्पष्ट : प्रो केपी शर्मा
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में शामिल लोगों में घनश्याम महतो, बसंत कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, विनोद जायसवाल, राजेंद्र शर्मा, अशोक राम, नमेंद्र चंचल, अशोक साहू, गौतम गिरी, ओमप्रकाश कुशवाहा, चरण केवट, केसी प्रसाद, किशोरी केवट, अभय सिंह, श्रीनारायण महतो, रामेश्वर महतो, नेमधारी महतो, पुरुषोत्तम सिंह, बसंत कुशवाहा, भूपेंद्र कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, जगदीश शर्मा, दुर्गा विश्वकर्मा, प्रेम राम, उपेंद्र वर्मा, सर्वेश सिंह, भगवान प्रसाद, नागेंद्र पांडेय, राजेश सिन्हा, शंकर यादव, सरस्वती देवी, शांति देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, पूर्णिमा वर्मा प्रमुख हैं.
पुलिस बल था तैनात
सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. रामगढ़ शहर समेत पूरे जिला में कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें