अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार

रामगढ़ : गढ़वा में पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ की गयी ज्यादती के खिलाफ स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर रामगढ़ जिला के अधिवक्ताओं ने शनिवार को न्यायालय के कार्य का बहिष्कार किया. अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने गढ़वा के अधिवक्ता के साथ गलत कार्रवाई की है. रामगढ़ बार काउंसिल इसका विरोध कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 5:03 AM

रामगढ़ : गढ़वा में पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ की गयी ज्यादती के खिलाफ स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर रामगढ़ जिला के अधिवक्ताओं ने शनिवार को न्यायालय के कार्य का बहिष्कार किया. अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने गढ़वा के अधिवक्ता के साथ गलत कार्रवाई की है. रामगढ़ बार काउंसिल इसका विरोध कर रहा है.

अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उक्त मामले की न्यायिक जांच के साथ गढ़वा के एसपी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है. विरोध करने वालों में रामगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता चंद्रिका सिंह, आनंद अग्रवाल, राजेश कुमार, शंभुनाथ प्रसाद, अनुज गुप्ता, हरकनाथ महतो, अनिता बारला, शंकर महतो, मीना कुमारी, सुबोध कुमार पांडेय, राजीव कुमार, चंदन सिंह, तरुण कुमार महतो, नौशाद अहमद, मनीष कुमार, मो शोएब, शंकर बांका, सुजीत शर्मा, सत्यनारायण राम, झलकदेव महतो, मनोहर ठाकुर, विजय किशोर कर्ण, गणेश राणा, पंचम महतो, पंकज कृष्ण जमुहार, ऋषि महतो, गोविंद पांडेय, अमरनाथ बांका, डीएन सिंह, चंदन कुमार, सीताराम महतो, राजेंद्र महतो, शंभु महतो, दिलीप कुमार, पंचम कुमार महतो, शिवम ठाकुर, भोला ठाकुर, प्रेम प्रकाश मोहन, राजू महतो, कमलेश सिंह, मोइन आरफी, तुलसी प्रजापती, सुनील सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version