Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुमका-गोड्डा मार्ग पर ठाड़ीहाट मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से युवक जगलाल मिर्धा (25) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार दुमका से रामगढ़ की ओर माल लेकर ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था. इसी […]
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुमका-गोड्डा मार्ग पर ठाड़ीहाट मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से युवक जगलाल मिर्धा (25) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार दुमका से रामगढ़ की ओर माल लेकर ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था. इसी क्रम में युवक सड़क पर कर रहा था.
इस दौरान अचानक ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. युवक के सिर को कुचलते हुए पार हो गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह करमबंधा गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. वहीं ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक दुमका से ठाड़ीहाट मोड़ आया था. सड़क पार कर रहा था. एसआइ शशिभूषण सिंह ने बताया कि मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचल चुका था. इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने आधे घंटे सड़क जाम कर विरोध जताया.
पिकअप व जेसीबी में टक्कर, तीन सब्जी व्यापारी घायल : दुमका नगर. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के लगला गांव के पास पिकअप व जेसीबी के टक्कर से तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सब्जी व्यापारी अनिल राणा, नंदन कुमार व अवधेश मंडल हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरहेत गांव के रहनेवाले हैं. सभी पिकअप वैन में सवार होकर सब्जी बेचने दुमका बाजार आ रहे थे. लगला के समीप पिकअप वैन सड़क के किनारे खड़ी जेसीबी गाड़ी से टकरा गयी. तीनों सवार जख्मी हो गये.
मैजिक वैन पलटी, बाल-बाल बचे यात्री
बासुकिनाथ. भागलपुर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर रविवार को वोगली गांव के समीप यात्रियों से भरी मैजिक वैन सड़क किनारे पलट गयी. उसमें सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे. मामूली रूप से घायल दो यात्री को परिजनों ने अपने साथ ले गये. सूचना मिलनेेेे के बाद एएसआइ कुंवर अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वैन को जब्त कर पुलिस ने चौकीदार के जिम्मे लगाया. दुर्घटना के बाद गाड़ी के चालक व खलासी भाग गया.
वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
दुमका. मसलिया थाना क्षेत्र के मसलिया-शिकारपुर पथ पर नगरापाथर के पास चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement