Advertisement
मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन
घाटोटांड़ : केदला बसंतपुर वाशरी के रोड सेल को चालू कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों के विरुद्ध सीसीएल प्रबंधन ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. इससे ग्रामीणों में रोष है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति के पदधारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन उनके आंदोलन को […]
घाटोटांड़ : केदला बसंतपुर वाशरी के रोड सेल को चालू कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों के विरुद्ध सीसीएल प्रबंधन ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. इससे ग्रामीणों में रोष है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति के पदधारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन उनके आंदोलन को कुचलने के लिए दमनात्मक कार्रवाई कर रहा है. प्रबंधन उनसे वार्ता कर ग्रामीणों की जायज मांगों को पूरा नहीं कर रहा है.
शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है. समिति के अध्यक्ष खुशीलाल महतो ने कहा कि आंदोलन के चार दिन बाद भी प्रबंधन की ओर से किसी अधिकारी ने वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की. अब प्रबंधन द्वारा मुकदमा वापस लेने के बाद ही वार्ता कर आंदोलन स्थगित करने पर विचार होगा. गौरतलब हो कि रोड सेल चालू कराने की मांग को लेकर बंसतपुर व पचंडा गांव के ग्रामीण सीसीएल प्रबंधन को अप्रैल माह में ही ज्ञापन सौंप कर रोड सेल चालू कराने की मांग की थी. प्रबंधन ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया. ग्रामीण पूर्व घोषित आंदोलन के तहत विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले तीन मई को केदला वाशरी परियोजना में प्रदर्शन कर वाशरी का उत्पादन व कोयला परिवहन कार्य अनिश्चितकाल के लिए ठप करा दिया. इसके बाद सीसीएल प्रबंधन पांच मई को आंदोलन का नेतृत्व कर रहे 12 ग्रामीणों सहित अन्य के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, केदला वाशरी का उत्पादन सहित कोयला परिवहन कार्य ठप कराने का आरोप लगाते हुए वेस्ट बोकारो ओपी में प्राथमिकी दर्ज करा दी.
प्रबंधन की कार्रवाई का किया विरोध : आंदोलनकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की सूचना पाकर क्षेत्र के विधायक जेपी पटेल व जिप सदस्य दुष्यंत कुमार पटेल ने आंदोलनकारी ग्रामीणों से मिल कर प्रबंधन की कार्रवाई का विरोध किया. आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक प्रबंधन उनकी जायज मांगों को मान नहीं लेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
चाैथे दिन भी ठप रहा उत्पादन व परिवहन कार्य : केदला वाशरी का उत्पादन व कोयला परिवहन ठप चौथे दिन भी ठप रहा. ग्रामीण धरना पर बैठे हैं. धरना में खुशीलाल महतो, फरहरी महतो, मुखिया निर्मल महतो, राजलाल महतो, रूपलाल महतो, सोनू कुमार महतो, बसंत नारायण महतो, सहदेव महतो, कालेश्वर महतो, बलकू महतो, प्रकाश महतो, राकेश महतो, बोधनाथ महतो, दयाल महतो, डेगलाल महतो, डोमर महतो, सन्नी महतो, विमल किशोर महतो, आशा देवी, कुंती देवी, सरिता देवी, सीमा देवी, किरण देवी, संगीता देवी, मंजु देवी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement