सहायक उत्पाद आयुक्त और डिपो मैनेजर पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
रामगढ़ : राज्य के उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव ने 25 अप्रैल को पुराने बस स्टैंड के निकट नंदा बार एंड रेस्टोरेंट में सदल-बल छापामारी की थी. जांच में शराब की खुदरा बिक्री पायी गयी. उपभोक्ताओं को वहां शराब पैग के आधार पर पिलाया जाना है. बीयर की बोतलों की आपूर्ति में अनियमितता पायी गयी […]
रामगढ़ : राज्य के उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव ने 25 अप्रैल को पुराने बस स्टैंड के निकट नंदा बार एंड रेस्टोरेंट में सदल-बल छापामारी की थी. जांच में शराब की खुदरा बिक्री पायी गयी. उपभोक्ताओं को वहां शराब पैग के आधार पर पिलाया जाना है. बीयर की बोतलों की आपूर्ति में अनियमितता पायी गयी थी.
उत्पाद विभाग आइबी के अधीक्षक अखौरी धनंजय ने इस संबंध में रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में बार के अनुज्ञप्ति धारक वरिंदर सिंह को झारखंड स्टेट विवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो मैनेजर विवेक जायसवाल व रामगढ़ के सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने मिल कर अधिक मात्रा में बीयर की बोतलों की आपूर्ति की बात लिखी गयी थी. इससे खुदरा बिक्री को बढ़ावा मिला. राजस्व के नुकसान होने की बात प्राथमिकी में लिखी गयी थी. बार के अनुज्ञप्ति धारक वरिंदर सिंह व होटल चलाने वाले नरेंद्र सिंह को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
प्राथमिकी में दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था. सहायक आयुक्त रामलीला रवानी प्रतिदिन समाहरणालय स्थित कार्यालय में कामकाज कर रहे हैं. वह अधिकारियों के साथ बैठक में भाग भी ले रहे हैं. वहीं, डिपो मैनेजर भी अपना काम कर रहे हैं.