फेरीवाले से अपराधकर्मियों ने पैसे और कपड़े लूट लिये

अपराधियों ने हाथ-पैर बांध कर घाटी में फेंक दिया... किसी तरह रस्सी खोल कर दो-तीन किलोमीटर चल कर मोड़ तक पहुंचा पतरातू व भदानीनगर थाना आवेदन लेने से किया मना भुरकुंडा : पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाताड़ मोड़ बदाग घाटी में नकाबपोश अपराधियों ने चालक को घायल कर स्कॉर्पियों (जेएच02एक्स-8202) को लूट लिया. स्कॉर्पियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 4:14 AM

अपराधियों ने हाथ-पैर बांध कर घाटी में फेंक दिया

किसी तरह रस्सी खोल कर दो-तीन किलोमीटर चल कर मोड़ तक पहुंचा
पतरातू व भदानीनगर थाना आवेदन लेने से किया मना
भुरकुंडा : पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाताड़ मोड़ बदाग घाटी में नकाबपोश अपराधियों ने चालक को घायल कर स्कॉर्पियों (जेएच02एक्स-8202) को लूट लिया. स्कॉर्पियों के मालिक भुरकुंडा निवासी विरेंद्र साव ने बताया कि रविवार शाम चार बजे मेरी दुकान पर चार युवक पहुंचे और स्कॉर्पियों बुक किया. इसके बाद मेरा मोबाइल नंबर लिया. कुछ देर के बाद युवकों ने फोन कर चैनगढ़ा चौक पर स्कॉर्पियों भेजने की बात कही. युवकों ने कहा कि चैनगढ़ा से ही तालाताड़ के पास लड़की विदाई के लिए जाना है. 7.30 बजे स्कॉर्पियों चालक जीतेंद्र तुरी चैनगढ़ा चौक पहुंचा. चालक ने बताया कि चारों युवक नकाब पहने हुए थे.
वे लोग स्कॉर्पियों पर बैठ गये. लगभग 10.30 बजे तालाताड़ मोड़ पहुंचने पर युवकों ने चाकू के बल पर मुझे अपने कब्जे में ले लिया और वाहन सड़क के किनारे खड़ा करा दिया. इस दौरान चारों अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट की और चाकू से हमला किया. अपराधियों ने हाथ-पैर बांध कर घाटी में फेंक दिया. किसी तरह रस्सी खोल कर दो-तीन किलोमीटर चल कर मोड़ तक पहुंचा. स्कॉर्पियों लूट की सूचना मालिक को दी. इसके बाद अपने दोस्त व मालिक के साथ रात को ही पतरातू थाना पहुंचा.
पतरातू अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया. इधर, स्कॉर्पियों मालिक बिरेंद्र साव ने बताया कि पतरातू थाना में स्कॉर्पियों लूट का सनहा दर्ज कराने गया, तो कहा गया कि यह मामला भदानीनगर थाना क्षेत्र में आता है. भदानीनगर पुलिस ने कहा कि यह घटना पतरातू थाना क्षेत्र में हुई है. यह मामला वहां दर्ज होगा. थाना क्षेत्र को लेकर समाचार लिखे जाने तक स्कॉर्पियों लूट का सनहा दर्ज नहीं हुआ है. चालक का इलाज रांची में चल रहा है.