रिसेप्शन पार्टी में छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 15 हिरासत में
पतरातू : पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी में रविवार रात चल रही रिसेप्शन पार्टी में छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की. रिसेप्शन पार्टी मारे गये गैंगस्टर किशोर पांडेय के साले निशांत सिंह की शादी की थी. 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं हथियार लेकर भाग रहे दो […]
पतरातू : पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी में रविवार रात चल रही रिसेप्शन पार्टी में छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की. रिसेप्शन पार्टी मारे गये गैंगस्टर किशोर पांडेय के साले निशांत सिंह की शादी की थी. 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं हथियार लेकर भाग रहे दो वाहनों को भी पीछा कर पकड़ा गया.
इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ श्री खोत्रे ने बताया कि देर रात 11.30 बजे सूचना मिली कि रिसेप्शन पार्टी में भारी मात्रा में हथियार जुटाकर भय उत्पन्न करने के लिए फायरिंग की जा रही है. तत्काल रिसेप्शन स्थल को सील कर छापेमारी की गयी. कुल तीन जगहों से 18 राइफल, एक पिस्टल, 97 पीस गोली, 7.65 बोर की पांच गोली और खोखा बरामद किये गये. पुलिस ने हथियार लेकर भाग रहे स्कॉर्पियो (जेएच 01 ए डब्ल्यू 7498) व टाटा सूमो (जेएच01 एवी 3510) को भी पकड़ा.
उन्होंने बताया कि छापेमारी रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक चली. टीम में एटीएस के इंस्पेक्टर सुमन सिंह, सब इंस्पेक्टर एसएन किसान, पतरातू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, बासल प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की, बरकाकाना प्रभारी अशोक कुमार शामिल थे.