दूसरे दिन भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

गोला : नक्सलियों को पकड़ने को लेकर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा छापामारी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. एसपी रंजीत प्रसाद के नेतृत्व में कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के धर-पकड़ को लेकर टांडिल, गुटियल सहित कई गांवों में छापामारी कर कैंप लगाया गया है. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के तलाशने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 5:20 AM

गोला : नक्सलियों को पकड़ने को लेकर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा छापामारी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. एसपी रंजीत प्रसाद के नेतृत्व में कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के धर-पकड़ को लेकर टांडिल, गुटियल सहित कई गांवों में छापामारी कर कैंप लगाया गया है. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के तलाशने के क्रम में मुठभेड़ हुई, इस क्रम में 174 राउंड गोलियां चली.

उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी संगठन के अजय चरिता, आनंद गश्त के 52 सदस्य शामिल है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के धर-पकड़ के लिए यह अभियान जारी रहेगा.

अभियान के दौरान मिला तार : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान लैंड माइंस में प्रयोग किये जाने वाले तार को पुलिस ने बरामद किया है. जिससे बड़ी घटना टल गयी.

ग्रामीणों के मोबाइल जब्त की : पुलिस ने अभियान के दौरान ग्रामीणों के मोबाइल को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि इन मोबाइलों से हुए कॉल्स की जांच की जा रही है. जिससे पुलिस को बड़ी सुराग मिलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version