जीएम ने सलाहकार समिति के साथ की बैठक
कुजू़ : सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी ने परिचय बैठक की. इस दौरान महाप्रबंधक ने बारी-बारी से समिति के सदस्यों से परिचय कर क्षेत्र के कोयला उत्पादन में सहयोग करने की बात कही. वहीं सलाहकार समिति के सदस्यों ने महाप्रबंधक से क्षेत्र के […]
कुजू़ : सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी ने परिचय बैठक की. इस दौरान महाप्रबंधक ने बारी-बारी से समिति के सदस्यों से परिचय कर क्षेत्र के कोयला उत्पादन में सहयोग करने की बात कही. वहीं सलाहकार समिति के सदस्यों ने महाप्रबंधक से क्षेत्र के कोलियरियों में कायाकल्प योजना के तहत हो रहे आवासीय कॉलोनियों के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी व कॉलोनियों में हो रही अवैध विद्युत कनेक्शन से अवगत कराया.
इस पर महाप्रबंधक ने जांच कर कार्रवाई की बात कही. मौके पर एसओपी केके सिंह, आरके मुखर्जी, आरएन जैन, ग्रिजेश कुमार, राजीव शरण, डॉ एएन मिंज, आरके चौरसिया, एके श्रीवास्तव के अलावे सलाहकार समिति में महालाल मांझी, सूर्यदेव सिंह, मो अताउल्लाह, एसके ओझा, श्याम सिंह आदि मौजूद थे.