भगवान शिव की भक्ति से शक्ति मिलती है : ब्रह्मदेव

पीठ पर कील चुभोकर दिया शिवभक्ति का परिचय मेला में उमड़े हजारों लोग छऊ कलाकारों ने लोगों का मन मोहा चितरपुर : रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरुकला गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने दिन भर का उपवास रख रात में भगवान शिव, पार्वती की पूजा की. भक्तों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 3:50 AM

पीठ पर कील चुभोकर दिया शिवभक्ति का परिचय

मेला में उमड़े हजारों लोग
छऊ कलाकारों ने लोगों का मन मोहा
चितरपुर : रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरुकला गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने दिन भर का उपवास रख रात में भगवान शिव, पार्वती की पूजा की. भक्तों ने गांव में लोटन सेवा भी किया. गुरुवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, पार्षद शोभा देवी व मुखिया शीला देवी ने संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति से ही लोगों को शक्ति मिलती है. मंडा झारखंड का लोकप्रिय पर्व है. लोग इस पर्व का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. नप उपाध्यक्ष ने कहा कि मंडा पर्व हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है. इसे बचाये रखने की जरुरत है.
तत्पश्चात पश्चिम बंगाल बांकुड़ा व सरायकेला टीम द्वारा देर रात तक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. उधर अहले सुबह शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर व अपनी पीठ में कील चुभो कर बनस झूला झूल कर शिवभक्ति का परिचय दिया. मंडा को लेकर गांव में मेला का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने जम कर खरीदारी की. मौके पर बीस सूत्री सदस्य धनेश्वर महतो, समाजसेवी किशुन राम मुंडा, उमेश महतो, हीरालाल महतो, कामेश्वर महतो, छोटू महतो, दिवाकर गुप्ता, चुरामन पटेल, शैलेंद्र महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
मतकमा में मंडा अब तीन को: भुरकुंडा. भदानीनगर क्षेत्र के मतकमा गांव में मंडा पूजा का आयोजन अब तीन-चार जून को होगा. पूर्व में यह आयोजन 27 मई को होना था. मंडा पूजा समिति के लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version