मिल कर काम करने से ही बदलेगी लइयो की तस्वीर
घाटोटांड़़ : लइयो में स्थापित रामगढ़ जिले की महत्वाकांक्षी योजना यूनिफाइड कमांड सेंटर का उद्घाटन 19 मई को रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिले के सुदूर क्षेत्र में यूनिफाइड कमांड सेंटर खुलने से यहां के लोगों को कई तरह का लाभ मिलेगा. सेंटर में पुस्तकालय, खेलकूद सामग्री, स्वरोजगार […]
घाटोटांड़़ : लइयो में स्थापित रामगढ़ जिले की महत्वाकांक्षी योजना यूनिफाइड कमांड सेंटर का उद्घाटन 19 मई को रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिले के सुदूर क्षेत्र में यूनिफाइड कमांड सेंटर खुलने से यहां के लोगों को कई तरह का लाभ मिलेगा. सेंटर में पुस्तकालय, खेलकूद सामग्री, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि आप लोग आपस में मिल कर योजना बनायें, उसमें उनका पूरा सहयोग रहेगा.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण बड़ी समस्या है, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप सहमति बनायेंगे, तो इस भवन में एएनएम सेंट्रर की भी व्यवस्था करायी जायेगी. साथ मिल कर काम करने में लाइयो की तस्वीर बदल सकती है. महाप्रबंधक एसके सिंह ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसके विकास के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि केदला चोपड़ा मोड़ से लइयो तक सड़क निर्माण का टेंडर हो गया है.
माैके पर डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ संजीव कुमार, मांडू सीओ ललन कुमार, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीसीएल हजारीबाग क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसके सिंह, एसओएम अशोक कुमार, खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा ने भी अपने विचार रखे. माैके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार महतो, श्रमिक नेता बालेश्वर महतो, मुखिया बिंदु देवी, धनेश्वर प्रसाद महतो, मदन महतो, दासो प्रसाद महतो, बसंत कुमार महतो, बलकु महतो, ठाकुर संतोष सिंह, द्वारिका महतो,सुनील करमाली, निर्मल महतो, दयानंद महतो मौजूद थे. अध्यक्षता सीओ ललन कुमार ने की. संचालन विश्वनाथ महतो ने किया.