मुहल्ले में पसरी गंदगी से उठ रही बदबू
भुरकुंडा : भुरकुंडा क्षेत्र में गली-मुहल्लों में फैली गंदगी को देख कर लोग अब सीसीएल सिविल विभाग के औचित्य पर प्रश्न उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि गंदगी से बदबू फैल रही है. बार-बार आग्रह के बावजूद सिविल विभाग गंदगी साफ कराने की दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है. ऐसे में […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा क्षेत्र में गली-मुहल्लों में फैली गंदगी को देख कर लोग अब सीसीएल सिविल विभाग के औचित्य पर प्रश्न उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि गंदगी से बदबू फैल रही है. बार-बार आग्रह के बावजूद सिविल विभाग गंदगी साफ कराने की दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है. ऐसे में सिविल विभाग के होने या न होने का कोई अर्थ नहीं बचता है. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने भुरकुंडा दौरे के क्रम में फैली हुई गंदगी पर चिंता जतायी थी. बावजूद सीसीएल सिविल विभाग हरकत में नहीं आया है. गंदगी को साफ करने की दिशा में विभाग पूरी तरह उदासीन बना हुआ है.
विभाग की यह उदासीनता लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश किये हुए है. भुरकुंडा के जवाहर नगर, पटेल नगर, बोनर धौड़ा, शिव नगर, न्यू बैरेक, नीचे धौड़ा, ऊपर धौड़ा, भुइयां टोली, भुरकुंडा बाजार, बिरसा चौक, पगला आश्रम, बंगला कुआं, सौंदा डी के जयनगर, टीना साइड, क्रिश्चियन धौड़ा, दोतल्ला, हुसैनी नगर, रिवर साइड के चीफ हाउस, बुध बाजार, दोतल्ला, शास्त्री नगर, दुंदूवा बस्ती, आकाशदीप कॉलोनी क्षेत्र में गंदगी है. इन क्षेत्रों में ज्यादातर सैप्टिक टैंक के ढक्कन टूट चुके हैं. शौच नालियों में बहता है. गंदगी के कारण नाली जाम हो गयी है. बारिश होने पर इसी नाली का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है. बाजार क्षेत्र में नालियों का पानी मुख्य सड़क पर लगातार बहते रहता है. इससे सड़क पर चलने वाले लोग काफी परेशान हैं.