17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता में रामगढ़ की अलग पहचान : डीसी

दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता प्लस अभियान जोरों पर है. यहां प्रतिदिन स्वच्छग्राही टीम के सदस्य गांवों में सुबह व शाम में भ्रमण कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार अहले सुबह स्वच्छग्राही टीम के सदस्यों ने मॉर्निंग फॉलो-अप अभियान चलाया. इस बीच सोसो पंचायत क्षेत्र के युवक विकास ठाकुर को कोरचे […]

दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता प्लस अभियान जोरों पर है. यहां प्रतिदिन स्वच्छग्राही टीम के सदस्य गांवों में सुबह व शाम में भ्रमण कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार अहले सुबह स्वच्छग्राही टीम के सदस्यों ने मॉर्निंग फॉलो-अप अभियान चलाया. इस बीच सोसो पंचायत क्षेत्र के युवक विकास ठाकुर को कोरचे गांव में खुले में शौच करते पकड़ा गया. यहां सदस्यों ने थेथर का फूल व उपाधि देकर इनका स्वागत किया. स्वच्छग्राही टीम का नेतृत्व कर रहे उसरा के मुखिया शैलेश चौधरी ने बताया कि यह अभियान उपायुक्त के निर्देश पर चलाया जा रहा है. मुखिया ने स्वच्छता की खबर को जन जागरूकता के लिए प्रमुखता से तीन दिनों तक लगातार प्रकाशित करने पर प्रभात खबर अखबार को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि प्रभात अखबार में जुर्माना सबंधित खबर छपने के बाद दो – तीन दिनों में ही इसका असर दिखने लगा है. खुले में शौच करनेवाले लोगों में कमी आयी है. उन्होंने बताया कि तीन दिन में ही कोरचे गांव में काफी सुधार आया है. निरीक्षण के दौरान शत- प्रतिशत शौचालयों का उपयोग होते पाया गया. स्वच्छग्राही में जल सहिया मीना देवी, सुषमा देवी, उषा देवी, मालती देवी, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र महतो, प्रदीप भोगता, गीता देवी, नकुल महतो, सरिता देवी शामिल हैं.

दुलमी से हुई है स्वच्छता प्लस अभियान की शुरुआत
रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर कहा कि पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता के मामले में रामगढ़ जिला को एक अलग पहचान मिली है. झारखंड में पहला खुले में शौचमुक्त जिला होने का गौरव रामगढ़ को प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार ने शौचालय बना कर दिया है. एक – एक व्यक्ति के सहयोग से ही शत- प्रतिशत शौचालय का उपयोग होगा. उन्होंने कहा कि दुलमी प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छग्राही टीम खुले में शौच करने वालों से जुर्माना वसूल रही है. इस राशि का उपयोग सफाई में ही किया जायेगा. शीघ्र ही पूरे जिला में कचरा प्रबंधन को लेकर लोगों को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. गीला कचरा से लोग खाद बना कर अपने खेतों में भी उपयोग कर सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता प्लस अभियान की शुरुआत दुलमी से हुई है. इस अभियान को पूरे जिला में चलाया जायेगा. इसके लिए चितरपुर, गोला, रामगढ़, पतरातू, मांडू प्रखंड में भी स्वच्छग्राही टीम का गठन किया जा रहा है. कुछ ही दिनों में स्वच्छता को लेकर जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें स्वच्छ गांव, पंचायत, आंगनबाड़ी, स्कूल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें