चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगावां निवासी मंटू शर्मा ने गांव के ही बिंदु शर्मा उसके पुत्र सुधीर शर्मा एवं मुकेश शर्मा पर टांगी व कटार से मारकर घायल करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार मंटू शर्मा रविवार की शाम कामकर वापस लौटा था कि घर जाने के रास्ते में देखा कि बिंदु शर्मा अपने घर के सामने रास्ते पर ही छर्री बालू गिरा दिया है, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया.
जब मंटू शर्मा ने बालूछर्री हटाने की बात कही, तो बिंदु शर्मा व उसके पुत्रों ने गाली गलौज करते हुए टांगी तथा कटार से उस पर हमला कर दिया. जब वह पूरी तरह से घायल हो कर बेहोश हो गया, तो उसे छोड़ कर भाग गये. परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है.