कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहती है लावन्या
कुजू : सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लावन्या झा डीएवी आरा की टॉपर बनी है. लावन्या झा आगे कॉमर्स की पढ़ाई कर कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहती है. उसके पिता अमलेंदू भूषण खां दिल्ली में जन जीवन न्यूज में संपादक के पद पर कार्यरत हैं. मां रश्मि कुमारी डीएवी आरा […]
कुजू : सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लावन्या झा डीएवी आरा की टॉपर बनी है. लावन्या झा आगे कॉमर्स की पढ़ाई कर कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहती है. उसके पिता अमलेंदू भूषण खां दिल्ली में जन जीवन न्यूज में संपादक के पद पर कार्यरत हैं. मां रश्मि कुमारी डीएवी आरा में रसायन विज्ञान की शिक्षिका हैं. लावन्या झा ने बताया कि फिलहाल उनका फोकस 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छा करने पर है. 12 वीं करने के बाद वह सीएस की पढ़ाई करना चाहती है. लावन्या की मां रश्मि कुमारी ने बताया कि आज कल बच्चों में ट्रेंड बदल रहा है. पहले के बच्चे बोर्ड में अच्छा करने के बाद इंजीनियर, डॉक्टर या आइएस बनना चाहते थे. लेकिन आजकल के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अच्छा करने की सोच रहे हैं, जो देश के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है. लावन्या अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक, माता-पिता तथा कठिन परिश्रम को देती हैं. इसकी सफलता पर विद्यालय प्राचार्य आरके रॉय ने बधाई दी.