ट्रैफिक सिपाही के साथ धक्का-मुक्की
रामगढ़ : सिल्ली व गोमिया विधानसभा में जीत के बाद गुरुवार को सुभाष चौक पर मिठाई बांटी गयी और पटाखे फोड़े गये. इससे पूर्व, झामुमो जिला कार्यालय से विजय जुलूस निकाला गया. यह जुलूस जब सुभाष चौक पर पहुंचा, तो वहां ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने जाम से बचने के लिए एक कार्यकर्ता […]
रामगढ़ : सिल्ली व गोमिया विधानसभा में जीत के बाद गुरुवार को सुभाष चौक पर मिठाई बांटी गयी और पटाखे फोड़े गये.
इससे पूर्व, झामुमो जिला कार्यालय से विजय जुलूस निकाला गया. यह जुलूस जब सुभाष चौक पर पहुंचा, तो वहां ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने जाम से बचने के लिए एक कार्यकर्ता को सड़क के किनारे बाइक लगाने को कहा. इस पर कार्यकर्ता भड़क गया. कांस्टेबल को धमकी देते हुए धक्का दिया. कांस्टेबल का कहना था कि हमने सिर्फ जाम से बचने के लिए सड़क के किनारे बाइक लगाने को कहा था. इस पर मेरे साथ धक्का- मुक्की की गयी. मैंने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया था. इस मामले की शिकायत एसपी से की गयी है.