अब रामगढ़ के भी किसान होंगे हाइटेक

मांडू : कृषि कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने रामगढ़ जिले का चयन एसपिरेशनल (किसानों को तकनीकी रूप से आगे बढ़ाने की संभावना) श्रेणी के लिए चिह्नित किया है. प्रथम चरण में जिले के 25 गांवों का चयन किया गया है. उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ मांडू के प्रभारी वैज्ञानिक डीके राघव ने दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 4:51 AM

मांडू : कृषि कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने रामगढ़ जिले का चयन एसपिरेशनल (किसानों को तकनीकी रूप से आगे बढ़ाने की संभावना) श्रेणी के लिए चिह्नित किया है. प्रथम चरण में जिले के 25 गांवों का चयन किया गया है. उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ मांडू के प्रभारी वैज्ञानिक डीके राघव ने दी.

उन्होंने बताया कि शनिवार को ग्राम गरगाली में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. जिले के चयनित गांवों में किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर खेती पशुधन, मिट्टी बागवानी, वर्मी कंपोस्ट, टपक सिंचाई, एकीकृत खेती, पशुओं का टीकाकरण, फल व बागवानी एवं फसलों के बीजों का वितरण किया जायेगा. इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र मांडू को नोडल एजेंसी बनाया गया है. कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिए केंद्र ने विशेष अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विभाग सहयोग करेंगे. श्री राघव ने बताया कि भारत सरकार के संयुक्त सचिव को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है. गांवों में खेती के विकास के लिए योजना बना कर 31 जुलाई तक सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे.
जिले के इन गांवों में चलेगा अभियान
जिले के 25 गांवों में अभियान चला कर किसानों को एक दिवसीय व तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें दोहाकातु पंचायत के ग्राम गंडके, बनखेता, छतरमांडू पंचायत के ग्राम लोधमा, बसंतपुर पंचायत के ग्राम दुरूकसमार, मंझलाचुंबा पंचायत के ग्राम छोटका चुंबा, मांडूचटी पंचायत के ग्राम गरगाली व गोविंदपुर, बीघा पंचायत के ग्राम सुथरपुर, चिकोर पंचायत के ग्राम लादी, पाली पंचायत के ग्राम सुदी, नयानगर घुटुआ पंचायत के ग्राम घुटुआ, कंडेर पंचायत के ग्राम कंडेर,
तेलियातु पंचायत के ग्राम मसमोहना, लबगा पंचायत के ग्राम लबगा, हफुआ पंचायत के ग्राम हफुआ, पतरातू पंचायत के ग्राम पतरातू, पालु पंचायत के ग्राम टेरपा, सोसोकला पंचायत के ग्राम हेमतपुर, सुतरी पंचायत के ग्राम रोला, संग्रामपुर पंचायत के ग्राम बड़की सारला, हुप्पू पंचायत के ग्राम हुप्पू, कुम्हरदगा पंचायत के ग्राम बनतारा, इचातु पंचायत के ग्राम चटाक और सीरू पंचायत के ग्राम प्रियातु में किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version