एएमआर कंपनी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता विफल
रामगढ़ : सीसीएल की झारखंड परियोजना में काम कर रही आउट सोर्सिंग कंपनी एएमआर के साथ आंदोलन कर रहे कामगारों की त्रिपक्षीय वार्ता सोमवार शाम सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम कार्यालय में हुई़ इसमें मजदूरों की ओर से यूसीडब्ल्यू के महासचिव लखन लाल महतो, एरिया के क्षेत्रिय सचिव बालेश्वर महतो, झारखंड परियोजना के शाखा सचिव […]
रामगढ़ : सीसीएल की झारखंड परियोजना में काम कर रही आउट सोर्सिंग कंपनी एएमआर के साथ आंदोलन कर रहे कामगारों की त्रिपक्षीय वार्ता सोमवार शाम सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम कार्यालय में हुई़ इसमें मजदूरों की ओर से यूसीडब्ल्यू के महासचिव लखन लाल महतो, एरिया के क्षेत्रिय सचिव बालेश्वर महतो, झारखंड परियोजना के शाखा सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि एएमआर कंपनी में हुए विवाद को कंपनी भूला दे़ 34 कामगारों पर जो कंपनी ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है उसे वापस लेने का काम करे और पूर्व के तरह 34 मजदूरों को काम पर वापस रखे इसके बाद कंपनी पहले की तरह परियोजना में काम करे़ कामगारों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है़
वहीं नेताओं की बात सुनने के बाद एएमआर कंपनी की ओर से आये गिरधर रेड्डी व कार्तिक रेड्डी ने कहा कि कामगारों ने एक माह पूर्व कंपनी के अधिकारी के साथ मारपीट की थी, जो किसी भी तरह से ठीक नहीं था़ कंपनी के साथ जो हुआ वह नहीं होना चाहिये था़ हालांकि कंपनी 34 मजदूरों पर मामला दर्ज करवाई है, उसे उठा लेगी़ लेकिन 34 कामगरों को काम के लिए कंपनी दूसरे जगह शिफ्ट करेगी़ मजदूर आंदोलन करना बंद कर दें कंपनी अधिकारी की बात सुन कर नेताओं ने कहा कि कंपनी में काम स्थानीय कामगार कर रहे है़ं दूसरे जगह काम करने में काफी परेशानी होगी़ मजदूर प्रबंधन की बात से सहमत नहीं हुए और नेताओं ने कंपनी के प्रबंधन को दो दिन का वक्त दिया़