आस्था का महापर्व है मंडा : उमेश
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के छोटकीलारी गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिवभक्तों ने दिन भर उपवास रख कर रात में लोटन सेवा कर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया उमेश राम नायक व विशिष्ट अतिथि […]
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के छोटकीलारी गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिवभक्तों ने दिन भर उपवास रख कर रात में लोटन सेवा कर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया उमेश राम नायक व विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मनोज रजक ने इसका उद्घाटन किया. मुखिया ने कहा कि मंडा पर्व लोक आस्था का महापर्व है. भगवान शिव की भक्ति से ही लोगों को शक्ति मिलती है.
भगवान शंकर ही सृष्टि की रक्षा करते हैं. सुबह भक्तों ने अंगारों पर नंगे पांव चल कर शिवभक्ति का परिचय दिया. मौके पर दीपक कुमार, रवींद्रनाथ महतो, बिगनराम नायक, पुन्नू राम नायक, सुमेश्वर नायक, नेवालाल, गौरीशंकर, अरविंद कुमार सिंह, सरवर आलम, सुरेंद्र महतो, दिलीप नायक, जगेश्वर नायक, गंगाराम, अमरदीप गोस्वामी, दिनेश महतो, नंद गोस्वामी, सुनील महतो, बलदेव, मंटू महतो माैजूद थे. उद्घाटन के बाद पश्चिम बंगाल के उहूपीड़ी की महिला कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. छोटकीलारी गांव में पहली बार महिला कलाकारों ने छऊ नृत्य कार्यक्रम किया.