देश में सबसे अधिक विकास करनेवाला एयरपोर्ट रांची है
हवाई यात्रा में आम लोगों की भी बढ़ी है पहुंच रामगढ़ : साफ नीयत व सही विकास की नीति को लेकर भाजपा संपर्क से समाधान का नारा लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को अपने चार वर्ष की उपलब्धियों को बतायेगी. संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत शनिवार को हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री […]
हवाई यात्रा में आम लोगों की भी बढ़ी है पहुंच
रामगढ़ : साफ नीयत व सही विकास की नीति को लेकर भाजपा संपर्क से समाधान का नारा लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को अपने चार वर्ष की उपलब्धियों को बतायेगी. संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत शनिवार को हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने रामगढ़ शहर व इसके आस-पास के क्षेत्रों के पांच प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की. उन्होंने पार्टी द्वारा चार वर्ष की उपलब्धियों को लेकर तैयार की गयी पुस्तिका प्रबुद्ध लोगों को भेंट की. इस दाैरान श्री सिन्हा सबसे पहले व्यवसायी सह समाजसेवी तिलक राज मंगलम के आवास पहुंचे. इसके बाद वह छावनी परिषद के वार्ड नंबर आठ की सदस्य रेणु सिंह व समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, व्यवसायी सह समाजसेवी रांची रोड निवासी अशोक जैन व रामानगर मरार स्थित क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ वीके चतुर्वेदी के आवास पर पहुंचे.
श्री मंगलम के आवास पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में कई अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. ऐसे में क्षेत्र के अभिभावक स्वरूप लोगों से मिल कर सीधी बात कर क्षेत्र में हुए विकास आैर अन्य आवश्यकताओं की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में चहुंमुखी विकास हो रहा है. अपने मंत्रालय की बात करते हुए उन्होंने कहा कि रामगढ़ से ही हमलोगों ने एक नारा बनाया था- हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक. इस नारे को खूब पसंद किया जा रहा है. स्वयं प्रधानमंत्री ने भी अपने कई संबोधन में इसकी चर्चा की है. आज हवाई यात्रा में आम लोगों की भी पहुंच बढ़ी है. राजधानी एक्सप्रेस के किराये में लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं.
विद्यार्थियों को हवाई यात्रा का मिल रहा है लाभ
श्री सिन्हा ने कहा कि दक्षिण के राज्यों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेंगलुरु व हैदराबाद जैसे स्थान के लिए सीधी हवाई यात्रा का लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आज देश में सबसे अधिक विकास करने वाला एयरपोर्ट रांची है. झारखंड में जमशेदपुर, देवघर, धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, दुमका, डाल्टेनगंज सहित हजारीबाग के एयरपोर्ट को विकासित करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने उज्ज्वला योजना, घर-घर बिजली पहुंचाने, गांव की सड़कों को राजमार्ग से जोड़ने के प्रमुख कार्य रहे हैं. आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन के मसले पर पूछे गये सवाल के जवाब में जयंत सिन्हा ने कहा कि एनडीए का गठबंधन मजबूत है. पिछले चुनाव में भी यूपीए से जुड़ने वाले सभी गठबंधन के लोग भाजपा से सीधे लड़े थे, लेकिन जीत भाजपा की हुई थी. 2019 में भी भाजपा गठबंधन की ही सरकार बनेगी.
प्रबुद्ध लोगों के आवास पर मंत्री का हुआ स्वागत
प्रबुद्ध लोगों के आवास पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का स्वागत किया गया. दौरे के क्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी जयंत सिन्हा के साथ थे. स्वागत करनेवालों व दौरे में शामिल लोगों में राधेश्याम अग्रवाल, भरत मेवाड़, दीपक मेवाड़, नरेश अग्रवाल, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, पवन प्रताप सिंह, पीयूष सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, गोलू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी, बैजनाथ गुप्ता, अमरेंद्र गुप्ता, प्रकाश मिश्रा, नारायण चंद्र भौमिक, अमरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ संजय सिंह, सहदेव ठाकुर, महेश चौधरी, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, सुबोध सिंह, छोटन सिंह, बबलू कुशवाहा, वरुण सिंह, अभय सिन्हा, महेंद्र प्रजापति, जगतार सिंह, दिनेश प्रसाद, राजीव रंजन, बिरसा हांसदा, रवींद्र शर्मा, ऋषिकेश सिंह माैजूद थे.