रामगढ़ : जेजेएमपी का पांच हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार

रामगढ़ : जेजेएमपी के पांच हार्डकोर उग्रवादियों को बरकाकाना के मसमोहना जंगल से रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये. यह जानकारी रामगढ़ की एसपी ए विजयलक्ष्मी ने दी. गिरफ्तार उग्रवादियों में मोहन गंझू (चलनदाग, थाना बड़कागांव), दीपक बेदिया उर्फ आदित्य (कडरू, पतरातू), राजेंद्र भुइयां उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 4:19 AM

रामगढ़ : जेजेएमपी के पांच हार्डकोर उग्रवादियों को बरकाकाना के मसमोहना जंगल से रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये. यह जानकारी रामगढ़ की एसपी ए विजयलक्ष्मी ने दी. गिरफ्तार उग्रवादियों में मोहन गंझू (चलनदाग, थाना बड़कागांव), दीपक बेदिया उर्फ आदित्य (कडरू, पतरातू), राजेंद्र भुइयां उर्फ छोटे सरकार (आंगो, बड़कागांव), संदीप बेदिया (पीरि, पतरातू) तथा अजय बेदिया (मसमोहना, पतरातू) शामिल हैं.

एसपी ए विजयलक्ष्मी ने बताया के गिरफ्तार उग्रवादियों से कई अहम जानकारियां मिली है. बरकाकाना के मैक्स इंफ्रा कंपनी के मसमोहना बरकाकाना पहाड़ी स्थित कार्यस्थल पर घटित घटना को लेकर टीम का गठन किया गया था. छापामारी के दौरान उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.

जब्त सामान : दो देशी पिस्टल, पांच 315 बोर के कारतूस, चार मोबाइल, तीन डायरी, एक बाइक जब्त.

Next Article

Exit mobile version