हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है मंडा
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सोसो गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने दिन भर का उपवास रख कर रात्रि में भगवान शिव, पार्वती की पूजा – अर्चना की. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ […]
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सोसो गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने दिन भर का उपवास रख कर रात्रि में भगवान शिव, पार्वती की पूजा – अर्चना की. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. श्री महतो ने कहा कि मंडा पर्व हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है. छऊ नृत्य के माध्यम से भगवान के विभिन्न अवतार के वर्णन देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि मंडा पूजा भगवान शिव की उपासना का पर्व है.
तत्पश्चात पश्चिम बंगाल के कलाकारों के द्वारा देर रात्रि तक आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया. उधर अहले सुबह शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर तुनूलाल महतो, मदन महतो, राजेश महतो, नंदू महतो, नरेश साव, सहजनाथ महतो सहित कई शामिल थे.