शराब की बिक्री रुकवाने को लेकर महिलाओं ने दिया आवेदन
रामगढ़ : एनजीओ न्यू महिला कल्याण विकास समिति के कार्यालय में छत्तरमांडू असनाटोला की महिलाएं अवैध शराब की बिक्री रुकवाने को लेकर एक आवेदन दिया गया है. न्यू महिला कल्याण समिति की सचिव मधु गुप्ता को ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि अवैध रूप से शराब की बिक्री के कारण उस लोगों के बच्चे भी इसकी […]
रामगढ़ : एनजीओ न्यू महिला कल्याण विकास समिति के कार्यालय में छत्तरमांडू असनाटोला की महिलाएं अवैध शराब की बिक्री रुकवाने को लेकर एक आवेदन दिया गया है. न्यू महिला कल्याण समिति की सचिव मधु गुप्ता को ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि अवैध रूप से शराब की बिक्री के कारण उस लोगों के बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. हम लोगों के पति अधिक शराब पीकर आते हैं और मारपीट करते हैं. इससे हमलोगों की माली हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.
महिलाओं ने मधु गुप्ता से इस पर पहल करने की अपील की है. समिति के सचिव मधु गुप्ता ने आश्वासन दिया कि अवैध रूप से शराब की बिक्री को पूरी तरह से बंद करने पहल की जायेगी. मौके पर समिति सचिव मधु गुप्ता ने महिलाओं को कहा कि इस मामले को लेकर वह उपायुक्त रामगढ़ से मुलाकात करेंगी और छतरमांडू की महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करायेंगी. मौके पर बबीता देवी, गोमी देवी, सुनीता देवी, बीना देवी, शनिचरी देवी, मुनिया देवी, प्यासो देवी, सुगनी देवी, रेशमी देवी, जय मणि देवी, शीला देवी, सोहागी देवी, फूलो देवी, गुंजा देवी, आरती देवी, गुड़िया देवी, बबीता देवी, धनोतिया देवी, सावित्री देवी, मीना देवी, रेखा देवी शामिल थीं.