मस्जिदों व ईदगाहों में पढ़ी गयी ईद की नमाज गले मिल कर लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

रामगढ़ : शांति व भाइचारगी का पर्व ईद रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनायी गयी. ईद को लेकर शनिवार को हर तरफ हर्ष का माहौल था. सुबह से मुसलिम धर्मावलंबी ईद की तैयारियों में लग गये थे. शहर के गोल पार स्थित जामा मसजिद, सौदागर मुहल्ला मसजिद, दुसाध टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 4:17 AM

रामगढ़ : शांति व भाइचारगी का पर्व ईद रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनायी गयी. ईद को लेकर शनिवार को हर तरफ हर्ष का माहौल था. सुबह से मुसलिम धर्मावलंबी ईद की तैयारियों में लग गये थे. शहर के गोल पार स्थित जामा मसजिद, सौदागर मुहल्ला मसजिद, दुसाध टोला स्थित मसजिद, नयीसराय ईदगाह, बस स्टैंड स्थित इब्राहिम मसजिद, कांकेबार स्थित नूरी मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी तथा देश व दुनिया की तरक्की, भाईचारगी तथा अमन की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. मसजिदों व ईदगाह के सामने मेला सा दृश्य था.

खाने-पीने समेत कई वस्तुओं की दुकानें लगायी गयी थी. मसजिदों व ईदगाह के बाहर सुरक्षा के दृष्टकोण से दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये थे. ईद को लेकर शनिवार को दूध की बिक्री काफी अधिक हुई. लोगों ने सेवई बनाने के लिए जम कर दूध की खरीदारी की. अनुमान के मुताबिक विभिन्न कंपनियों के 10 हजार लीटर से अधिक दूध की बिक्री रामगढ़ जिले में हुई. ईद के मौके पर विभिन्न स्थानों पर ईद मिलन समारोह के आयोजन की भी सूचना है.

Next Article

Exit mobile version