profilePicture

गिद्दी दो वर्ष से उजड़ा पड़ा है पॉली हाउस

गिद्दी (हजारीबाग) : नर्सरी पौधा विकसित करने के लिए सरकारी योजना से बड़काचुंबा के रामनगर टोला में बना पॉली हाउस दो वर्ष पूर्व आंधी में उड़ गया था. तब से वह यूं ही यह बेकार पड़ा हुआ है. इस पर किसी की नजर नहीं है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

गिद्दी (हजारीबाग) : नर्सरी पौधा विकसित करने के लिए सरकारी योजना से बड़काचुंबा के रामनगर टोला में बना पॉली हाउस दो वर्ष पूर्व आंधी में उड़ गया था. तब से वह यूं ही यह बेकार पड़ा हुआ है. इस पर किसी की नजर नहीं है.

खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही पॉली हाउस का निर्माण किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण किसान इसका फायदा उठा नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पर उचित कदम उठाने व नये ढंग से पॉली हाउस का निर्माण कराने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व एक लाख 65 हजार रुपये की लागत से जैन एरिगेशन ने सरकारी योजना से बड़काचुंबा के रामनगर टोला में पॉली हाउस का निर्माण कराया था. इस पॉली हाउस में लगभग 65 हजार नर्सरी पौधा विकसित करने की योजना बनायी गयी थी. सरकार व प्रशासन के इस कदम पर चुंबा के किसानों ने खुशी जतायी थी. इसका उदघाटन रामगढ़ के पूर्व उपायुक्ता गणोश प्रसाद ने किया था.

उन्होंने उदघाटन भाषण में कहा था कि यह पॉली हाउस चुंबा के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. यह पॉली हाउस यहां के आदर्श किसान क्लब को सौंपा गया था. उदघाटन के कुछ ही माह बाद आयी तेज आंधी व बारिश से यह पॉली हाउस पूरी तरह से उजड़ गया. हालांकि किसान बताते है कि इसके पहले इसमें 30 हजार पौधा तैयार किया गया था.

इसकी सूचना यहां के किसानों ने जिला प्रशासन को दे दी है, लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे किसानों में मायूसी है. सपोर्ट संस्था के एक पदाधिकारी ने बताया कि इसे दुरुस्त करने के लिए पहल हो रही है. आदर्श किसान क्लब के प्रदीप महतो ने कहा कि इस पॉली हाउस से किसान कोई भी फायदा नहीं उठा सके हैं.

Next Article

Exit mobile version