जमीन पर सो रही महिला को सांप ने डंसा, माैत

इलाज नहीं करा कर झाड़ फूंक करते रहे परिजन कुजू : खपरैल मकान में जमीन पर सो रही महिला को सांप ने डंस लिया. उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके बावजूद परिजन झाड़ -फूंक करा रहे थे. मामला ओरला पंचायत के बसरिया टोला की है. जानकारी के अनुसार, गणेश मुंडा की 25 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 4:03 AM

इलाज नहीं करा कर झाड़ फूंक करते रहे परिजन

कुजू : खपरैल मकान में जमीन पर सो रही महिला को सांप ने डंस लिया. उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके बावजूद परिजन झाड़ -फूंक करा रहे थे. मामला ओरला पंचायत के बसरिया टोला की है. जानकारी के अनुसार, गणेश मुंडा की 25 वर्षीय पत्नी मंजु देवी खाना खाने के बाद घर में जमीन पर अपने दोनों बच्चों के साथ सो गयी. रात करीब 11:30 बजे सांप ने महिला को डंस लिया. महिला के शरीर में जलन होने लगा. परिजनों ने रात में झाड़ फूंक कराया. महिला को पुन: सुबह में चक्कर आने लगा.
आनन फानन में परिजन रामगढ़ सदर अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने शव को वापस लाकर घर में रख दिया. एक बार पुन: झाड़ फूंक कराया जाने लगा. समाचार लिखे जाने तक महिला के साथ झाड़-फूंक का सिलसिला जारी था. ग्रामीणों का कहना था कि सांप के डंसने के तुरंत बाद परिजन इलाज कराते, तो शायद महिला की जान बच सकती थी.

Next Article

Exit mobile version