नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म कर हत्या का आरोप
रामगढ़ : बड़कीपोना निवासी पवन कुमार ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने पत्नी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उनकी शादी चार वर्ष हुई थी. शादी के बाद […]
रामगढ़ : बड़कीपोना निवासी पवन कुमार ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने पत्नी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उनकी शादी चार वर्ष हुई थी. शादी के बाद वह पत्नी के साथ रामगढ़ में रहते थे.
वह पारसोतिया स्थित दिनेश स्टील में वेल्डिंग का काम करते हैं. 24 मई को दिनेश ने उन्हें काम के लिए फैक्टरी पहुंचाया. फैक्टरी में आने के बाद वह उसे काम पर लगा कर चले गया. काम समाप्त कर जब वह घर आया, तो दिनेश को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसका विरोध करने पर उस पर हमला कर दिया गया. दिनेश ने पत्नी को बेहोशी की हालत में जान से मारने की नियत से कुएं में डाल दिया. पत्नी को बचाने के दौरान हमें भी कुएं में धकेल दिया गया. कुएं में पानी कम रहने के कारण दोनों की जान बच गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीटी नर्सिग होम में भरती कराया गया. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गयी. घटनास्थल पर दिनेश का साथी रंजीत कुशवाहा भी था.
पुलिस ने मामले की ली जानकारी : पुलिस पारसोतिया जा कर घटनास्थल व कुएं के आसपास रहनेवाले लोगों से पूछताछ की. लोगों ने बताया कि यह पति-पत्नी के बीच के विवाद का मामला है. आपसी विवाद के बाद पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय व आस-पड़ोस के लोगों ने महिला को कुएं से बाहर निकाला. बाहर निकालने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.
दिनेश ने खुद को निदरेष बताया : इस संबंध में आरोपी दिनेश कुशवाहा ने खुद को निदरेष बताया है. दिनेश ने कहा कि यह पति-पत्नी के बीच का मामला है. इसमें उसे जबरन फंसाया गया है.