11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने विद्यालय में की तालाबंदी

रामगढ़ : स्कूली छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण में विद्यालय के शिक्षक द्वारा की गई अवैध वसूली के विरु अभिभावकों एवं छात्रों नें सोमवार को आदर्श मध्य विद्यालय कांजों में तालाबंदी कर दी. इस वित्तीय वर्ष में विद्यालय के 35 छात्र छात्राओं को साइकिल दी गयी थी. ग्रामीणों एवं छात्रों के अनुसार पारा शिक्षक […]

रामगढ़ : स्कूली छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण में विद्यालय के शिक्षक द्वारा की गई अवैध वसूली के विरु अभिभावकों एवं छात्रों नें सोमवार को आदर्श मध्य विद्यालय कांजों में तालाबंदी कर दी. इस वित्तीय वर्ष में विद्यालय के 35 छात्र छात्राओं को साइकिल दी गयी थी. ग्रामीणों एवं छात्रों के अनुसार पारा शिक्षक विजय प्रसाद साह नें सभी छात्रों से चार से लेकर सात सौ रुपये तक की वसूली साइकिल दिलाने के नाम पर की है.

ग्रामीणों के अनुसार उक्त पारा शिक्षक द्वारा पहले भी साइकिल के लिए रुपये की वसूली की जाती रही है. छात्रों का कहना था कि उक्त पारा शिक्षक नें सप्तम एवं अष्टम के छात्र छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए सौ रुपये प्रति छात्र नाजायज वसूली की थी.

खुशबू, सुलेखा, दीपक, रीना, किरण, मुन्ना, मिथुन, टीटू राय, जेठा सहित कई छात्राओं नें बताया की 70 से अधिक छात्रों से साइकिल के लिए पैसे लिए गये थे जबकि 35 को ही साइकिल मिली है. ग्रामीण आरोपी पारा टीचर के ऊपर कार्रवाई करने, वसूले गये रुपये की वापसी कराने तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद साह सहित यहां के सभी शिक्षकों को हटाने की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक विद्यालय में ग्रामीणों एवं शिक्षकों की बैठक जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें