कुजू के दो युवकों को अवर निरीक्षक में मिली सफलता

परिजनों ने मिठाई बांट कर किया खुशी का इजहार कुजू : जेएसएससी द्वारा आयोजित झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है. इसमें कुजू के दो छात्र विशाल कुमार व अनुराग भगत ने सफलता हासिल की है. अवर निरीक्षक विशेष शाखा में 244 अनारक्षित सीटों में से अपनी प्रतिभा का परिचय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 5:27 AM

परिजनों ने मिठाई बांट कर किया खुशी का इजहार

कुजू : जेएसएससी द्वारा आयोजित झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है. इसमें कुजू के दो छात्र विशाल कुमार व अनुराग भगत ने सफलता हासिल की है. अवर निरीक्षक विशेष शाखा में 244 अनारक्षित सीटों में से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दोनों छात्र सफल रहे हैं. कुजू निवासी विशाल कुमार अपने माता -पिता के साथ रहते हैं. पिता महेंद्र पोद्दार व्यवसायी आैर माता रीता देवी एक सफल गृहिणी हैं. विशाल ने माध्यमिक परीक्षा आरा डीएवी कुजू, उच्चतर माध्यमिक डीपीएस रांची और स्नातक की पढ़ाई आनंदा कॉलेज हजारीबाग से पूरी की है. कुजू निवासी अनुराग भगत के पिता लक्ष्मण प्रसाद कोयला व्यवसायी हैं. माता विजयालक्ष्मी गृहणी हैं. अनुराग माध्यमिक शिक्षा अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा डीएवी बरकाकाना व स्नातक संत जेवियर कॉलेज रांची से प्राप्त किया है.

Next Article

Exit mobile version