19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम धीमी होने पर संवेदक व अभियंता को फटकार

दो माह में बनेंगे क्यू कॉम्प्लेक्स व प्रवेश द्वार कार्य में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई रजरप्पा : पर्यटन विभाग के सचिव मनीष रंजन व रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर में विकास योजनाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने मंदिर क्षेत्र में चल रहे क्यू कॉम्प्लेक्स, शेड, सड़क, सीढ़ी के […]

दो माह में बनेंगे क्यू कॉम्प्लेक्स व प्रवेश द्वार

कार्य में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
रजरप्पा : पर्यटन विभाग के सचिव मनीष रंजन व रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर में विकास योजनाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने मंदिर क्षेत्र में चल रहे क्यू कॉम्प्लेक्स, शेड, सड़क, सीढ़ी के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. धीमी गति से कार्य होने पर संवेदकों व अभियंताओं को फटकार लगायी. उन्होंने दो माह के अंदर योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पर्यटन सचिव ने जिले के अधिकारियों को भी कई दिशा – निर्देश दिये. उन्होंने मंदिर प्रक्षेत्र का भ्रमण कर चल रहे विकास कार्यों को देखा.
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सचिव को आश्वासन दिया कि दो माह के अंदर क्यू कॉम्प्लेक्स व प्रवेश द्वार, हवन कुंड, यात्री शेड को पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर डीडीसी संजय सिंह, एलआरडीसी गोरांग महतो, बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ कुंवर सिंह पहान, मनोज झा, विनोद कुमार मौजूद थे. गौरतलब हो कि यहां करोड़ों की लागत से विकास कार्य किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां विकास कार्यों में 200 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें