कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, जेल
कुजू : कुजू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमा अंबाटांड़ से एक कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को पकड़ा. पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गुप्त सूचना पर कुजू ओपी प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता व सअनि विजय कुमार ने […]
कुजू : कुजू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमा अंबाटांड़ से एक कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को पकड़ा. पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गुप्त सूचना पर कुजू ओपी प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता व सअनि विजय कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया.
अपराधियों में बोंगाहारा तूरी टोला निवासी मनोज तूरी व करमा बलिया निवासी विशेश्वर महतो शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार को रामगढ़ जेल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक माह पूर्व हरका पत्थर रेलवे निर्माण कार्य के लिए बने बेस कैंप में अपराधियों ने मारपीट की थी आैर कर्मियों के मोबाइल को लूट लिया था. इस घटना में उनकी संलिप्ता सामने आयी थी. कर्मियों ने इसकी लिखित शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने उक्त अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार जगह-जगह छापामारी कर रही थी.
इस बीच, उक्त अपराधी अंबाटांड़ करमा के एक सुनसान स्थल पर अपराध की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मनोज के पास से एक लोडेड कट्टा व एक जिंदा कारतूस आैर विशेश्वर के पास से दो जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल को बरामद किया.
