आरा सारूबेड़ा के चार युवक बने दारोगा

कुजू : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में आरा सारूबेड़ा के चार युवकों ने सफलता प्राप्त की है. आरा बगलता बस्ती निवासी नवल किशोर महतो व यशोदा देवी के पुत्र विकास कुमार महतो, सारूबेड़ा के श्रीराम सिंह व विंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार सिंह, स्व कालाकतर सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 6:17 AM
कुजू : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में आरा सारूबेड़ा के चार युवकों ने सफलता प्राप्त की है. आरा बगलता बस्ती निवासी नवल किशोर महतो व यशोदा देवी के पुत्र विकास कुमार महतो, सारूबेड़ा के श्रीराम सिंह व विंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार सिंह, स्व कालाकतर सिंह व फूलसुंदरा देवी का पुत्र अमन कुमार, बसंत प्रसाद का पुत्र दिनेश कुमार ने दारोगा बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
युवकों की सफलता पर अभिभावकों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. विकास कुमार महतो वर्तमान में झारखंड पुलिस में ही कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. वह मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई डीएवी आरा से तथा स्नातक की पढ़ाई सीएन कॉलेज रामगढ़ से की है. चंदन कुमार सिंह डीएवी आरा से 2012 में मैट्रिक की परीक्षा में 10 सीजीपीए लाया था.
इंटर में 94 प्रतिशत तथा स्नातक में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी शिक्षा पूरी की. अमन कुमार ने मैट्रिक की पढ़ाई बाल विद्या मंदिर आरा से 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर की. इंटर सीएन कॉलेज से तथा स्नातक की शिक्षा गॉस्नर महाविद्यालय से पूरी की. दिनेश कुमार भी वर्तमान में झारखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. उसने मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई डीएवी आरा से आैर बीकॉम मारवाड़ी कॉलेज, रांची से पूरी की है.

Next Article

Exit mobile version