दुर्घटना में एक की मौत, 12 लोग घायल

गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र स्थित खोखा गांव के बामनदारा नदी के समीप गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में कराया गया. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 5:19 AM

गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र स्थित खोखा गांव के बामनदारा नदी के समीप गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में कराया गया. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है मालवाहक ऑटो से एक दर्जन लोग टेंट हाउस का काम करने के लिए खोखा गांव गये हुए थे. यहां से रजरप्पा लौटने के दौरान वामनधारा नदी के समीप एक युवक रुका. अन्य लोग ऑटो में ही बैठे रहे. इस बीच रजरप्पा की ओर से तेज गति से आ रहे बोलेरो ने ऑटो को धक्का मार दिया. ऑटो पलटने से मौके पर ही हुप्पू गांव निवासी दिलीप कुमार महतो की मौत हो गयी. सुभाष महतो, रेवालाल महतो, महेंद्र महतो, मधु महतो, पंकज महतो, भगत महतो, प्रकाश महतो गंभीर रूप से घायल हो गये.
उधर, रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप तीन बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि चितरपुर निवासी राजू पांडेय अपनी पुत्री मधु कुमारी के साथ गोला की ओर जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से हेसापोड़ा सिंगारी निवासी शोभा महतो मोटरसाइकिल से आ रहे थे. यहां दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. दोनों बाइक की टक्कर होते ही चास निवासी विवेक कुमार की बाइक भी दोनों बाइक से टकरा गयी. तीनों बाइक में सवार चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया.

Next Article

Exit mobile version