एक सप्ताह में शुरू होगी फिल्टर प्लांट की मरम्मत

भुरकुंडा : भुरकुंडा क्षेत्र के लोगों को अब शीघ्र ही फिल्टर किया हुआ पानी पीने को मिलेगा. लोगों को अभी तक बगैर फिल्टर किये पानी का सेवन करना पड़ रहा था. ओल्ड भुरकुंडा पानी टंकी स्थित खराब पड़े फिल्टर प्लांट को चालू करने के लिए बरका-सयाल जीएम अजय कुमार सिंह ने बुधवार को निरीक्षण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 7:30 AM
भुरकुंडा : भुरकुंडा क्षेत्र के लोगों को अब शीघ्र ही फिल्टर किया हुआ पानी पीने को मिलेगा. लोगों को अभी तक बगैर फिल्टर किये पानी का सेवन करना पड़ रहा था. ओल्ड भुरकुंडा पानी टंकी स्थित खराब पड़े फिल्टर प्लांट को चालू करने के लिए बरका-सयाल जीएम अजय कुमार सिंह ने बुधवार को निरीक्षण किया. जीएम ने सिविल विभाग के अधिकारियों व कर्मियों से फिल्टर प्लांट की पूरी जानकारी ली.
प्लांट की मरम्मत का काम एक सप्ताह में पूरा करने का आदेश दिया. पानी टंकी को साफ करने के अलावा आसपास की झाड़ियों की सफाई का भी आदेश दिया. जीएम ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. बरका-सयाल क्षेत्र में स्थापित जो भी फिल्टर प्लांट खराब है, उसकी शीघ्र मरम्मत की जायेगी. मौके पर एसओसी सुमन कुमार, पीओ जीसी साहा, इएंडएम अमित सिंघानिया राय मौजूद थे. भुरकुंडा कोयलांचल के जवाहर नगर, पटेल नगर, भुरकुंडा पंचायत की कॉलोनियों में वाटर सप्लाई का काम ओल्ड भुरकुंडा पानी टंकी के माध्यम से किया जाता है.
उक्त फिल्टर प्लांट को यहां 2013-14 में स्थापित किया गया था. इसकी क्षमता 35 हजार लीटर वाटर फिल्टर करने की है. प्लांट को चालू नहीं किया गया. घरों तक बगैर फिल्टर किये पोखरिया का पानी सप्लाई की जाती है. प्लांट में खराब साढ़े सात एचपी के मोटर पंप की मरम्मत के अलावा 30 वॉल्ब व चार इंस का पाइप भी लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version