अगवा डंपर बरामद
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा कोलियरी से कोयला लोड कर मैथन पावर प्लांट निरसा जा रहे हाइवा डंपर को बुधवार की रात ओरला के समीप अपराधी चालक व उप चालक को कब्जे में कर ले कर भाग गये. इस दौरान अपराधकर्मियों ने चालक महेश कुमार महतो व उप चालक डब्लू सिंह के साथ […]
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा कोलियरी से कोयला लोड कर मैथन पावर प्लांट निरसा जा रहे हाइवा डंपर को बुधवार की रात ओरला के समीप अपराधी चालक व उप चालक को कब्जे में कर ले कर भाग गये. इस दौरान अपराधकर्मियों ने चालक महेश कुमार महतो व उप चालक डब्लू सिंह के साथ मारपीट भी की. कुजू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरिडीह के समीप डंपर बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, तोपा कोलियरी से कोयला लाद कर निरसा जा रहे हाइवा (जेएच10एजी/3524) जैसे ही ओरला के समीप पहुंचा, मारुति सवार पांच अपराधकर्मी हथियार के बल पर गाड़ी को रोकवाया.
चालक व उप चालक को कब्जे में कर जंगल में पेड़ से बांध दिया. इसके बाद गाड़ी में लोड कोयले को अनलोड कर ट्रक को गिद्दी की तरफ ले कर भाग गये. कुजू ओपी प्रभारी रविक ांत प्रसाद को इसकी सूचना दी गयी. गाड़ी का लोकेशन प्राप्त करते हुए वे गिरिडीह तक पहुंचे. वहां गिरिडीह थाना क्षेत्र काली पहाड़ी रोड के पास हाइवा को लावारिस अवस्था में बरामद किया. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पता चल गया है.